हैकरों ने यूपीआई से 68.5 हजार रुपए निकाले:लखनऊ में पीड़ित ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया

Oct 14, 2025 - 15:00
 0
हैकरों ने यूपीआई से 68.5 हजार रुपए निकाले:लखनऊ में पीड़ित ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया
आलमबाग क्षेत्र में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। फतेहअली रेलवे कॉलोनी निवासी राज कुमार पांडेय के बैंक खाते से हैकरों ने यूपीआई के जरिए 68,500 रुपए निकाल लिए। यह घटना 26 सितंबर को हुई, जब ठगों ने दो बार में यह रकम उड़ाई। खाते से रकम निकाले जाने की जानकारी होने पर पीड़ित राज कुमार पांडेय ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने रविवार को आलमबाग थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ठगों का पता लगाने के लिए लेनदेन के विवरण और साइबर ट्रेल की जांच की जा रही है। इस बीच, स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0