हॉकी एशिया कप में भारत Vs चीन:इंडिया सुपर-4 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर; जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी

Sep 6, 2025 - 19:00
 0
हॉकी एशिया कप में भारत Vs चीन:इंडिया सुपर-4 पॉइंट्स टेबल के टॉप पर; जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी
हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में आज भारत के सामने चीन होगा। शनिवार को मैच शाम 7:30 बजे से बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। 4 सितंबर को भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया था। इससे पहले टीम ने कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत इस समय पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। भारत, चीन के खिलाफ जीत या ड्रॉ हासिल करके फाइनल में पहुंच सकती है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम ने ग्रुप-स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे। पहले उसने चीन को 4-3 से हराया। फिर जापान को 3-2 से मात दी और कजाकिस्तान के खिलाफ 15-0 से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम पूल-ए में पहले नंबर पर रही थी। एशिया कप 2025 में दोनों टीम का स्क्वॉड भारत- हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह, राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक नैन और सुखजीत सिंह। चीन- चेन चोंगकोंग (कप्तान), ओ शू, चेन किजुन, गाओ जीशेंग, चेन चेंगफू, मेंग युआनफेंग, ली पेंगफेइ, लू युआंलिन, मेंग दिलहाओ, शू जीबिन, दू शिहाओ, झांग शियाओजिया, ओ शुझू, मेंग नान, लिन चांगलियांग, गुओ शियाओलोंग, वांग वेइहाओ, वांग केइयू, ओ यांग, चेन बेनहाइ। कोरिया फाइनल के रेस से बाहर सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है। चीन और मलेशिया के एक समान 3-3 अंक हैं। साउथ कोरिया एक अंक के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा। फाइनल में भारत की कैसे होगी एंट्री? भारत अगर यह मैच जीतता है या ड्रॉ करता है, तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेगा, चाहे दूसरे मुकाबले में साउथ कोरिया मलेशिया को हरा दे। हालांकि, अगर भारत को चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है और दूसरी ओर साउथ कोरिया मलेशिया को हरा देता है, तो ऐसे में भारत, चीन और साउथ कोरिया तीनों के 4-4 अंक हो सकते हैं। तब फाइनल में कौन पहुंचेगा, इसका फैसला गोल डिफरेंस या अन्य टाई-ब्रेकिंग नियमों के आधार पर किया जाएगा। भारत बनाम चीन हॉकी हेड टू हेड रिकॉर्ड भारत और चीन के बीच हॉकी एशिया कप के इतिहास की बात की जाए, तो भारत ने चीन के खिलाफ 6 मैच जीते हैं, जबकि चीन को केवल 1 ही बार जीत मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और चीन के बीच 24 मुकाबले खेले गए, जिसमें भारतीय टीम को 18 बार जीत मिली, वहीं चीन केवल तीन बार जीता है और तीन मैच ड्रॉ रहे। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। भारत ने आखिरी बार 2017 में एशिया कप जीता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0