हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने जान दी:लखनऊ के BRD अस्पताल में पर्चा न बनने से परेशान था

Sep 2, 2025 - 00:00
 0
हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने जान दी:लखनऊ के BRD अस्पताल में पर्चा न बनने से परेशान था
लखनऊ के महानगर स्थित भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में OPD का पर्चा आभा ऐप से ही बनाए जाने की बात से आहत बुजुर्ग मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बुजुर्ग के पास एंड्रॉयड फोन नहीं था। इसलिए उनको पर्चे की लाइन से बेदखल कर दिया गया था। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। कर्मचारियों से मरीज के बारे में जानकारी ली है। 83 साल के बुजुर्ग ने उठाया कदम ओल्ड महानगर निवासी सुखदेव सिंह (83) सोमवार को भाऊराव देवरस अस्पताल पहुंचे। उन्हें वायरल संक्रमण व डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियां थीं। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने लिए सुखदेव पर्चा काउंटर की कतार में लगे थे। आरोप है कि उनका नंबर आया तो कर्मचारी ने बताया कि आभा ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करिए तभी ओपीडी पंजीकरण हो सकेगा। बुजुर्ग ने कहा कि मेरे पास एंड्रॉयड फोन नहीं है। इसके बाद बुजुर्ग लाइन से बाहर हो गए। दोपहर करीब एक बजे अस्पताल के पिछले हिस्से में किसी के गिरने की आवाज आई। अस्पताल के पिछले हिस्से में अर्बन हेल्थ पोस्ट का संचालन हो रहा है। आनन-फानन हेल्थ पोस्ट के संचालक खून से लथपथ बुजुर्ग को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0