मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में होमगार्ड को गोली मारकर घायल करने वाले बदमाशों से पुलिस की बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। 3 दिन पहले मारी थी होमगार्ड को गोली 14 जुलाई को थाना नौहझील पर तैनात होमगार्ड कृष्ण कुमार पुत्र मदनलाल ड्यूटी खत्म कर सुबह 5 बजे अपने गांव आवाखेड़ा वापस आ रहा था। वह जब मित्ठोली गांव के बंबा पर पहुंचा तो वहां गांव के कुछ युवक कसरत करते मिले जिनसे वह बात करने लगा। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 लड़के आए और वहां दबंगई करने लगे। जिसका किशन ने विरोध किया तो उसके गोली मार दी। जिससे किशन घायल हो गया। 4 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ कराई FIR इस मामले में होमगार्ड के चाचा कुशलपाल ने जगदीश,वंश,शुभम और शिवम् के अलावा 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ थाना नौहझील में मुकद्दमा दर्ज कराया। वहां घायल होमगार्ड को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा एस एन मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। मुखबिर ने दी सूचना होमगार्ड को गोली मारकर घायल करने वाले युवकों की तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार को देर रात सूचना मिली कि कुछ आरोपी मानगढ़ी रोड पर यमुना एक्सप्रेस वे के अंडर पास के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख वहां मौजूद दो युवक शिवम् चौधरी और मनीष चौधरी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दोनों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। यह हुआ बरामद गोली लगने से घायल हुए शिवम और मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचा 4 कारतूस के अलावा वारदात में प्रयोग की गई पल्सर बाइक संख्या UP 81 CU 7279 को बरामद कर लिया।